ग्रामीण इलाकों में घूमेगा भारत यात्रा का रथ, एकत्र होगी सक्सेस स्टोरी
जमशेदपुर : भारत यात्रा के मोदी की गारंटी वाले रथ को मंगलवार को डीसी ऑफिस में हरी झंडी दिखाई गई। हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया गया। जिले में चलने वाला भारत यात्रा का यह तीसरा रथ रवाना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि यह रथ ग्रामीण इलाकों के प्रखंडों में घूमेगा। रथ के जरिए केंद्र सरकार की योजनाओं से जनता को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की क्या उपलब्धि रही। ये भी जनता को बताया जाएगा। रथ के जरिए जनता सक्सेस स्टोरी भी एकत्र की जाएगी। लोगों को इन योजनाओं से क्या लाभ मिला है। यह भी बताया जाएगा। रथ को डीसी
ऑफिस से डीडीसी मनीष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।