Home > Politics > कानपुर: विधवा की जमीन पर अवैध कब्जा करने में जुटे विधायक इरफान सोलंकी के भाई, पुलिस भी पीड़ितों को जेल भेजने की दे रही धमकी

कानपुर: विधवा की जमीन पर अवैध कब्जा करने में जुटे विधायक इरफान सोलंकी के भाई, पुलिस भी पीड़ितों को जेल भेजने की दे रही धमकी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, कानपुर : प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामराज्य की बात कह रहे हों। लेकिन कानपुर में अभी भी गुंडाराज कायम है। वही गुंडाराज जो सपा नेता अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में था। यहां के सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर एक विधवा महिला नजमा बेगम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ड ने डिफेंस कॉलोनी में विधवा के आधे प्लाट पर कब्जा कर लिया है और आधे प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। नजमा बेगम की बेटी कनीज जहरा ने बताया कि इरफान सोलंकी भी अपने भाई की पूरी मदद कर रहे हैं। विधवा और उनके बच्चे विधायक इरफान सोलंकी और उनकी टीम के आगे बेबस और मजबूर हैं। इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। विधवा महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मामले की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री के यहां से आदेश भी आया। लेकिन कानपुर की पुलिस सारा आदेश दबा कर बैठ गई। आरोप है कि पुलिस भी विधायक का ही साथ दे रही है। विधवा महिला की बेटी ने बताया कि एक जुलाई को उनके डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ स्थित घर पर आकर पुलिसकर्मियों ने उनके छोटे भाई शमसुल हसन और मोहम्मद हसन को धमकी दी कि गांजा और चरस बेचते हो जेल भेज देंगे। अवैध असलहा रखते हो। बताते हैं कि पुलिसकर्मियों के साथ उस वक्त विधायक इरफान सोलंकी के भी आदमी थे। उन लोगों ने भी धमकी दी कि विधायक से पंगा बहुत महंगा पड़ेगा।

You may also like
टीन प्लेट गोल चक्कर के पास टीन प्लेट टेल्को में रोड पर नाले का पानी आने से लोग परेशान, जेएनएसी में की शिकायत
रेलवे कॉलोनी में की जा रही बिना ट्रीटमेंट किए दूषित जल की आपूर्ति
जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी व अन्य साथियों के साथ सुल्तानगंज रवाना
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्रांगण में फहराया जाएगा 100 फीट ऊंचा झंडा, बैठक कर बनी रणनीति

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!