न्यूज़ बी रिपोर्टर, कानपुर : प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामराज्य की बात कह रहे हों। लेकिन कानपुर में अभी भी गुंडाराज कायम है। वही गुंडाराज जो सपा नेता अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में था। यहां के सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई पर एक विधवा महिला नजमा बेगम की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ड ने डिफेंस कॉलोनी में विधवा के आधे प्लाट पर कब्जा कर लिया है और आधे प्लाट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। नजमा बेगम की बेटी कनीज जहरा ने बताया कि इरफान सोलंकी भी अपने भाई की पूरी मदद कर रहे हैं। विधवा और उनके बच्चे विधायक इरफान सोलंकी और उनकी टीम के आगे बेबस और मजबूर हैं। इनकी कोई सुनने वाला नहीं है। विधवा महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मामले की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री के यहां से आदेश भी आया। लेकिन कानपुर की पुलिस सारा आदेश दबा कर बैठ गई। आरोप है कि पुलिस भी विधायक का ही साथ दे रही है। विधवा महिला की बेटी ने बताया कि एक जुलाई को उनके डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ स्थित घर पर आकर पुलिसकर्मियों ने उनके छोटे भाई शमसुल हसन और मोहम्मद हसन को धमकी दी कि गांजा और चरस बेचते हो जेल भेज देंगे। अवैध असलहा रखते हो। बताते हैं कि पुलिसकर्मियों के साथ उस वक्त विधायक इरफान सोलंकी के भी आदमी थे। उन लोगों ने भी धमकी दी कि विधायक से पंगा बहुत महंगा पड़ेगा।
Pingback : सपा के अपराधी विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई की तलाश में तीन राज्यों में दबिश, नहीं हो सकी गिरफ्ता