Jamshedpur : (Jamshedpur Madhuri Fan) झारखंड के जमशेदपुर में माधुरी दीक्षित के 58 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रशंसक पप्पू सरदार ने एक बार फिर मिसाल पेश की। साकची स्थित मनोहर चाट में हर साल की तरह इस बार भी पप्पू सरदार ने बॉलीवुड अभिनेत्री का जन्मदिन अनोखे अंदाज़ में मनाया। इस बार कार्यक्रम की शुरुआत भगवान की आराधना से हुई और रात 8 बजे से तीन गरीब लड़कियों का विवाह पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। (Jamshedpur Madhuri Fan)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Fun World : जमशेदपुर में शुरू हुआ फन वर्ल्ड डिजनीलैंड, विधायक सरयू राय ने किया सुनामी झूले का उद्घाटन+ VDO
Jamshedpur Madhuri Fan : रात को 12 बजे काटा गया केक
वर-वधु के परिजन भी इस खास मौके पर उपस्थित थे। विवाह की सारी तैयारियां पप्पू सरदार द्वारा की गई थीं। विवाह समाप्ति के बाद पप्पू सरदार ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और घरेलू उपयोग की आवश्यक वस्तुएं दहेज के रूप में भेंट कीं। जैसे ही घड़ी में रात के 12 बजे, पप्पू सरदार ने केक काटकर माधुरी दीक्षित की लंबी उम्र की कामना की और जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित लोग माधुरी दीक्षित के गानों पर झूमते नज़र आए।
माधुरी को दिया अनमोल तोहफा
इस अवसर पर पप्पू सरदार ने कहा, “इस बार मैंने अपनी बहन माधुरी दीक्षित को एक अनमोल तोहफा दिया है। तीन गरीब बेटियों की शादी करवा कर मुझे कन्यादान करने का सौभाग्य मिला। यह विवाह समारोह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को समर्पित है।” वहीं, विवाह के बंधन में बंधे नवविवाहित जोड़ों ने पप्पू सरदार को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी सहायता से हम एक नई ज़िंदगी की शुरुआत कर पा रहे हैं। दुल्हन रेखा कुमारी ने कहा, “पप्पू सरदार के कारण आज हमारा सपना पूरा हुआ। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वो हमेशा इसी तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहे।