जमशेदपुर : सीतारामडेरा के चंद्रा ग्रीन पैलेस की रहने वाली एक छात्रा का दो लोगों ने अश्लील वीडियो बनाया है। आरोप है कि सतपाल सिंह सत्ते और राजेश्वर सिंह राजू ने यह अश्लील वीडियो फर्जी तरीके से बनाया और छात्रा के परिचित को भेज कर कहा कि छात्रा की मां को दिखा दो। वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी। जब छात्रा के परिजनों ने दोनों आरोपियों से बात की और वीडियो डिलीट करने को कहा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। छात्रा और उसकी मां मंगलवार को साकची स्थित महिला थाना गईं और वहां मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा का कहना है कि उसे डर है कि उसके साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।