दुमका जिले में अंतिम चरण में चुनाव होगा यहां 7 मई से नामांकन भरे जाएंगे। 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 17 मई को नामांकन की वापसी होगी। 1 जून को मतदान होगा। 4 जून को मतगणना होगी। मतदान के लिए जिले में 1157 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 9 लाख 96 हजार 513 मतदाता अपना नया सांसद चुनेंगे। डीसी ने कहा कि बिना अनुमति के कोई भी सभा रैली नहीं होगी। रामगढ़ प्रखंड में भी किसी भी तरह की सभा और रैली पर पाबंदी है। कोई भी सभा रैली डीसी की अनुमति के बाद ही आयोजित की जाएगी। जिले में 6 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।