जमशेदपुर : लोकसभा सीट से भाजपा के विद्युत वरण महतो 24 हजार 199 मतों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के उम्मीदवार विद्युत वरण महतो को 38 हजार 294 मत मिले हैं। दूसरे नंबर पर झामुमो के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती हैं। उन्हें 14 हजार 95 मत मिले हैं। वह विद्युत वरण महतो से 24 हजार 199 मतों से पीछे हैं। निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रदेव प्रसाद को 400 वोट, बहुजन समाज पार्टी के प्रणव कुमार महतो को 294 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मुखी को 292 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार अरुण महतो को 287 वोट, विश्वनाथ महतो को 245 वोट, आमरा बंगाली के अंगद महतो को 173 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार जुझार सोरेन को 170 वोट, भारत आदिवासी पार्टी के सुकुमार सोरेन को 155 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार जितेंद्र सिंह को 135 वोट, अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के धर्मा टुडे को 126 वोट, लोकहित अधिकार पार्टी के मनोज गुप्ता को 121 वोट, बहुजन महा पार्टी के शेख अखीरूद्दीन को 107 वोट, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के अशोक कुमार को 104 वोट, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया की सनाका महतो को 104 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार जय रामदास को 98 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार सौरभ विष्णु को 97 वोट, भारतीय आजाद सेना के अरुण कुमार शर्मा को 91 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार साधु चरण पाल को 76 वोट, राइट टू रिकॉल पार्टी के महेश कुमार को 71 वोट, भागीदारी पार्टी के डोमन चंद्र भकत को 55 वोट, निर्दलीय उम्मीदवार बबलू प्रसाद दांगी को 51 वोट और ज्ञान सागर प्रसाद को 36 वोट मिले हैं। नोटा में 306 वोट गए हैं।