कुलसचिव के रजिस्ट्रेशन की तिथि 4 जनवरी तक बढ़ाने के आश्वासन पर खोला गया ताला
जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ ने कोल्हान विश्वविद्यालय से यूजी फर्स्ट ईयर के छात्रों के पंजीयन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया है। इस पर नाराज आजसू छात्र संघ ने गुरुवार को साकची में कोल्हान यूनिवर्सिटी के कैंप कार्यालय में तालाबंदी कर दी। यहां छात्रों ने जमकर नारेबाजी भी की। आजसू छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने बताया की 250 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने के बाद भी कई छात्र पंजीयन प्रक्रिया जटिल होने की वजह से रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं। उन्होंने कहा कि कई छात्रों की एबीसी आईडी नहीं बन पाई। इस वजह से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका। इसलिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुल सचिव राजेंद्र भारती से टेलीफोन पर बात हुई थी। कुलसचिव ने कहा कि 4 जनवरी तक छात्रों के रजिस्ट्रेशन से जुड़े दस्तावेज कॉलेज में जमा करवा दीजिए। उन्होंने कहा ट कि वह प्रिंसिपल से बोल देंगे और किसी भी छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं छूटेगा। इस आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। हेमंत पाठक ने बताया कि जमशेदपुर के वर्कर्स कॉलेज, एलबीएसएम कॉलेज, कोऑपरेटिव कॉलेज, ग्रैजुएट कॉलेज आदि के छात्र रजिस्ट्रेशन की डेट नहीं बढ़ने पर परेशान हो रहे हैं। हेमंत पाठक ने बताया कि कुल सचिव के इस आश्वासन के बाद शाखा कार्यालय का ताला खोला गया और कोऑर्डिनेटर विनय कुमार और ऑपरेटर मिथुन महतो को ऑफिस के अंदर जाने दिया गया। इस प्रदर्शन के दौरान राजेश महतो, कुंदन यादव, तानिया सिंह, गुलशन आरा, गोपाल नायक, निशा परवीन, रिया शर्मा, चंचल कुमारी, नंदनी कुमारी, रूपा कुमारी, अनिता कुमारी, हरप्रीत सिंह आदि मौजूद थे।