जमशेदपुर : बिष्टुपुर के कीनन स्टेडियम में मंगलवार को लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर टाटानगर ने प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष एमजेएफ लायन संजय पांडे और प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल की प्रबंध समिति की अध्यक्ष शुभ्रा मुखर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। केक काटा गया और स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सचिव लायन अरुणांगशु दत्त राय, क्लब के प्रशासक लायन सुब्रतो डे, प्रेम ज्योति प्रांगण स्कूल की मधुमिता राय, तपोशी मुखर्जी स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा रानी लेंका आदि मौजूद थे।