जमशेदपुर: पश्चिमी कीताडीह पंचायत में विधायक निधि से वरिष्ठ नागरिक भवन में लाइब्रेरी भवन बनाया गया। इस लाइब्रेरी भवन का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार ने किया। यह उद्घाटन रविवार को किया गया। गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
इस बार पोटका में भाजपा पूरा जोर लगाए हुए है। भाजपा की तैयारी है कि पोटका की सीट उसकी झोली में आ जाए। क्षेत्र में लोग विधायक से कई मुद्दों को लेकर नाराज भी हैं। इसे लेकर विधायक संजीव सरदार को इस चुनाव में संघर्ष करना पड़ सकता है।inaugurated by MLA, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Library building constructed in Senior Citizens Building in West Kitadih Panchayat from MLA fund, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, पश्चिमी किताडीह पंचायत में विधायक निधि से वरिष्ठ नागरिक भवन में बना लाइब्रेरी भवन, पोटका प्रखंड समाचार, विधायक ने किया उद्घाटन