जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं ने रविवार को डोबो डैम के पास मैदान में वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता शामिल हुए। लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ता अक्षय झा ने बताया की वन भोज का आयोजन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती और अधिवक्ता दिवस को याद करते हुए रखा गया। उन्होंने बताया कि लॉयर्स डिफेंस जिला बार संघ के तहत अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल है, जो हमेशा कोई न कोई काम करता रहता है। 17 जनवरी को लॉयर्स डिफेंस ने चार दिवसीय सफाई कार्यक्रम किया था। इसके तहत कोर्ट परिसर की सफाई की गई। रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित वन भोज में अधिवक्ताओं ने खूब आनंद उठाया। जमकर मस्ती हुई। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, अमित कुमार, राजीव रंजन, रविंद्र कुमार, संकट सिंह, नवीन प्रकाश, चेतन प्रकाश, जसपाल, संजीव कुमार झा, वेद प्रकाश सिंह, रमन जी ओझा, नंदकिशोर, उत्तम कुमार, नवीन कुमार, प्रमोद दुबे आदि मौजूद रहे।