जमशेदपुर: लॉयर्स डिफेंस के सदस्य अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा के पिता का टीएमएच में आकस्मिक निधन हो गया। उनका निधन रविवार को सुबह 7:00 हुआ। इसके बाद स्वर्णरेखा बर्निंग घाट पर दोपहर बाद लगभग 1:00 बजे अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार के समय जमशेदपुर न्यायालय के कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। इस मौके पर झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता विनोद मिश्रा के बहनोई संजय कुमार पांडेय के अलावा अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार, रविंद्र कुमार, रमन जी ओझा, राजीव रंजन, नीरज कुमार, राजकुमार दास, रविंद्र कुमार, अखिलेश प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, रविंद्र कुमार, अखिलेश, सुनील कुमार मोहंती, वेद प्रकाश सिंह, महेश कुमार शर्मा, चेतन प्रकाश, उत्तम कुमार, पवन कुमार तिवारी, अमित कुमार मिश्रा और ओमप्रकाश मिश्र समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा के पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की।