जमशेदपुर : जमशेदपुर के कुछ भू माफिया ने चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी के रहने वाले दुमका सिंह की जमीन उसके भाई गणेश सिंह को झांसे में लेकर रजिस्ट्री करवा ली। जमीन की कीमत 2 करोड़ रुपए है। लेकिन, इसे गणेश सिंह से 21 लाख रुपए में तय किया और उसे सिर्फ ₹50 हजार एडवांस देकर रजिस्ट्री कराई। रजिस्ट्री कराने के बाद आरोपियों ने जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण शुरू किया तो दुमका सिंह ने विरोध किया। इस पर उसके साथ मारपीट भी की गई। इस मामले में चांडिल थाने में इस साल 23 जुलाई को दुमका सिंह के आवेदन पर जुगसलाई के पुरानी बस्ती रोड के रहने वाले चित्रमल धूत उनके बेटे निशांत धूत और कदमा के रामनगर के रहने वाले विनोद कुमार देबुका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। पुलिस ने बुधवार को विनोद कुमार देबुका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विनोद कुमार देबुका की साकची मिल एंड गोडाउन एरिया में प्लाई बोर्ड की दुकान है। गौरतलब है कि जमशेदपुर और आसपास के इलाके में भूमाफिया बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। यह सरकारी कर्मियों की मिली भगत से सरकारी और गरीबों की जमीन पर कब्जा कर मालामाल हो रहे हैं। गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। लेकिन, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर एक अच्छा काम किया है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: भूमाफिया ने दो करोड़ रुपए की जमीन ₹50 हजार रुपए एडवांस देकर 21 लाख रुपए में करा ली रजिस्ट्री, Jharkhand News, Land mafia got land worth Rs 2 crores registered for Rs 21 lakhs by paying Rs 50 thousand in advance, Newsbee news, police sent one to jail, पुलिस ने एक को भेजा जेल