इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जी- 20 के तहत जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कौशांबी में प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैंडबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कुल 6 टीमों ने भाग लिया। इसमें स्पोर्ट्स एकेडमी पवैया पीएस पवैया को 8-6 से हराकर विजेता बनी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कौशांबी के मुख्य विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। ओलंपिक संघ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अरुण केसरवानी ने विजेता टीम को नकद पुरस्कार दिया। मुख्य अतिथि द्वारा खेलो इंडिया सेंटर में चयनित 30खिलाड़ियों को किट वितरण किया गया। इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता हरबंस सिंह पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एएन राय, राजीव कुमार, हीरालाल एम कैथल, मानस मिश्रा, आलोक पटेल, मनमोहन सिंह, खेलो इंडिया के प्रशिक्षक संदीप कुमार एवं स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ी व उनके अभिभावक मौजूद रहे। अंत में जिला क्रीडा अधिकारी मोहम्मद रुस्तम खान ने ज्ञापित करते हुए अधिकारियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का आभार प्रकट किया।
इसे भी पढ़ें – विधायक के सपनों को किया जाएगा साकारः पूजा पाल
Pingback : योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी को कोर्ट ने सुनाई एक साल की सजा - News Bee