Home > Crime > Kapali Murder : कपाली में दिनदहाड़े चाकू मार कर युवक का कत्ल

Kapali Murder : कपाली में दिनदहाड़े चाकू मार कर युवक का कत्ल

Jamshedpur: (kapali Murder) सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में शब्बीर आलम नामक 22 वर्षी युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। घटना मंगलवार सुबह की है। हत्या की इस घटना में इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद मृतक के परिजन फौरन मौके पर पहुंचे। युवक को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। (Kapali Murder) 

Kapali Murder में ये हैं आरोपी

Kapali Murder दोस्त एमजीएम लेकर आया लाश

Kapali Murder दोस्त एमजीएम लेकर आया लाश

बताते हैं कि युवक की हत्या में कपाली के सन्नू, आफरीदी, फरहान, तन्नी और अन्य युवकों का हाथ है। इन लोगों से शब्बीर आलम का झगड़ा हुआ था। शब्बीर आलम कपाली के डैमडूबी इलाके में रामू होटल के पास खड़ा था। तभी हत्यारोपी वहां पहुंचे और चाकू के वार कर शब्बीर आलम को घायल कर दिया। शब्बीर आलम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Crime Update : गोविंदपुर के श्री राक गार्डन अपार्टमेंट के 6 फ्लैट में चोरी, इलाके में दहशत

बताते हैं कि शब्बीर आलम रांची में काम करता था और कुछ दिन पहले ही जमशेदपुर आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों की तलाश में छापामारी चल रही है। अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। हालांकि पुलिस कई युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। कपाली में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ा हुआ है। आए दिन घटनाएं हो रही हैं।

रामू होटल बदमाशों का अड्डा बन गया है। कुछ साल पहले इसी जगह शमीम नामक युवक की भी हत्या हुई थी। इसके अलावा, यहां रंगदारी भी खूब वसूली जाती है। इस इलाके में चोरों की भी संख्या अधिक है। कपाली के चोर जमशेदपुर में घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। कपाली पुलिस घटनाओं पर लगाम नहीं कस पा रही है। इससे कपाली के लोग भी परेशान हैं।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!