नई थ्योरी पर काम कर रही पुलिस, नहीं मिल रहे कई सवालों के जवाब
जमशेदपुर: चांडिल थाना क्षेत्र के कांदर बेड़ा के पास नेशनल हाईवे पर कार में सवार प्लाईवुड कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी के कत्ल के मामले में पुलिस को अहम क्लू मिला है। सूत्रों की मानें तो पुलिस हत्यारे के बारे में सब कुछ जान चुकी है। बस उसके खिलाफ सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। सबूत एकत्र होते ही संदिग्ध को हिरासत में लिया जाएगा और पूछताछ के बाद घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि भाड़े के हत्यारों से ज्योति अग्रवाल की हत्या कराई गई है। रवि अग्रवाल का कहना है कि फरवरी में उनसे किसी बदमाश ने 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उनको शक है कि बदमाशों ने उनकी पत्नी की हत्या की है। लेकिन, जिस तरह से पत्नी की हत्या की गई। उससे कई सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के जवाब खोजे जा रहे हैं। पुलिस अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच केंद्रित किए हुए है। पुलिस इन सवालों का जवाब ढूंढने में जुटी हुई है। पुलिस को अभी इस सवाल का जवाब खोज रही है कि हत्यारे किधर से आए थे। क्या हत्यारे कार का पीछा कर रहे थे। इसके लिए पुलिस ने शनिवार को मिनी पंजाब रेस्टोरेंट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं। इसके अलावा हाईवे पर कई जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। खुलासा होने के बाद ही पता चलेगा कि ज्योति अग्रवाल की हत्या किसने और क्यों की है।