Jamshedpur : (Jugsalai Firing) जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों में फायरिंग हुई थी। पुलिस को काफी मशक्कत के बाद रविवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। पुलिस ने 6:00 बजे बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाश फायरिंग करते देखे जा रहे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। (Jugsalai Firing)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Drug Paddling : ड्रग्स के साथ गिरफ्तारी के मामले में मुख्य आरोपी फरार, तलाश में छापामारी
Jugsalai Firing: एक बदमाश हुआ है घायल
पुलिस को पता चला है कि इस फायरिंग में एक बदमाश घायल भी हुआ है। जो कहीं गुप्त रूप से अपना इलाज करा रहा है। इस मामले में जुगसलाई के मोहम्मद रमजान ने थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ फायरिंग करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। रमजान ने पुलिस को बताया कि 3 महीने पहले एक युवक ने साकची में वाहन पर नंबर प्लेट लगाने के लिए 600 रुपए का काम कराया था। 400 रुपए दिए थे।
200 रुपए बकाया था। जब रमजान ने उससे पैसे मांगे तो वह मारपीट पर उतारू हो गया। दोस्तों को बुलाकर गाली गलौज करने लगा। इसी के बाद विवाद बढा और फायरिंग हुई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें –Jugsalai Man Arrested : जुगसलाई में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, पुलिस ने धर दबोचा