न्यूज़ बी रिपोर्टर, मुंबई : पात्रा चाल भूमि घोटाले में मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद शिवसेना नेता सांसद संजय राउत की मुसीबत खत्म नहीं हो रही है। विशेष अदालत ने राउत की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी है। यानी अब संजय राउत 14 दिन और जेल में रहेंगे। कोर्ट 21 सितंबर को संजय राऊत की याचिका पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट को संज्ञान में लेते हुए संजय राउत की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई है। ईडी ने कोर्ट के आदेश पर चार्जशीट की एक प्रति संजय राउत के अधिवक्ता को भी सौंप दी है। गौरतलब है कि संजय राऊत को 31 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर पात्रा चाल घोटाले में मनी लांड्रिंग का आरोप है। यह घोटाला 103. 79 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है।