जमशेदपुर: कदमा बाजार से फुटपाथ दुकानदारों को हटाने के लिए जेएनएसी ने बुधवार को नोटिस जारी किया है। जेएनएसी का कहना है कि यह फुटपाथी दुकान दार बाजार में अतिक्रमण कर अपनी दुकान चला रहे हैं। इसलिए उनकी दुकानें हटाई जाएंगी।
नोटिस मिलने के बाद दुकानदारों ने असंगठित दुकानदार संघ के बैनर तले कदमा बाजार में प्रदर्शन किया और मांग की कि फूटपाथी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जगह दी जाए। उनके लिए वेंडर जोन बनाया जाए। ऐलान किया गया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।