Home > Education > जमशेदपुर : झारखंड ह्युमनिटी फाउंडेशन 24 जुलाई को पारडीह के रजवाड़ा पैलेस में आयोजित करेगा एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम+ वीडियो

जमशेदपुर : झारखंड ह्युमनिटी फाउंडेशन 24 जुलाई को पारडीह के रजवाड़ा पैलेस में आयोजित करेगा एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड ह्युमनिटी फाउंडेशन की तरफ से 24 जुलाई को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम पारडीह के रजवाड़ा पैलेस में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। वह छात्र व छात्राएं सम्मानित होंगे जो वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास हुए हैं और अव्वल आए हैं। साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया जाएगा। यह जानकारी रविवार को साकची के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्था के अध्यक्ष रियाज शरीफ ने दी है। रियाज शरीफ ने बताया कि छात्रों को कैरियर काउंसलिंग और गाइडेंस दिया जाएगा। इसके अलावा पुरस्कार वितरण भी होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अब्दुल कदीर करेंगे। झारखंड सरकार के अधिकारी शम्स तबरेज मुख्य अतिथि होंगे। बिहार के समस्तीपुर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद रजा खान भी इस कार्यक्रम में आएंगे। इसके अलावा आलम नर्सिंग होम के डॉक्टर मजीद आलम, शफी अहमद आदि भी उपस्थित रहेंगे। प्रेसवार्ता में जहीर अहमद सिद्दीकी, खालिद इकबाल, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद आदि मौजूद थे।

ह्युमनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष रियाज़ शरीफ
You may also like
Israeli Minister Resigned : गज़ा सीज फायर के खिलाफ इसराइल के कट्टरपंथी मंत्री बेन ग्विर ने दिया इस्तीफा
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!