धालभूमगढ़ में बिजली विभाग के ने छापामारी की है। छापामारी कर आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। इस मामले में बिजली विभाग के जेई दिवाकर उरांव के आवेदन पर पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज की है। धालभूमगढ़ के निश्चिंतपुर के रहने वाले कालीपदो मुर्मू, भूतनाथ सोरेन, जीतराय सोरेन, मतल मुर्मू, भूपेन पातर और जयरामडीह के रहने वाले बबलू मुर्मू, सरजमडीह के रहने वाले भागवत सोरेन व महेश्वर सोरेन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।