जमशेदपुर : जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता अक्षय कुमार झा अपनी पत्नी नीलम झा के साथ बाबा बैद्यनाथ की नगरी में जल अर्पण करने के लिए सोमवार को सुल्तानगंज रवाना हुए। उनके साथ उनके मित्र राजीव रंजन, रमेश कुमार मलिक, आदि अधिवक्ता मौजूद हैं। अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि वह टाटा गोड्डा ट्रेन से जमशेदपुर से 12 अगस्त सोमवार को श्रावण मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थ सोमवारी के दिन रवाना हुए हैं। सुल्तानगंज से 3 दिन की पदयात्रा करने के बाद बाबा बैजनाथ की नगरी में जलार्पण करेंगे। इसके बाद बाबा बासुकीनाथ की नगरी में जलार्पण का कार्यक्रम है और फिर वहां से यह सभी जमशेदपुर वापस लौटेंगे। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी का कल्याण करने की कामना की है।