बिष्टुपुर में जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हुई जमशेदपुर वूमेन्स यूनिवर्सिटी की एनुअल स्पोर्ट्स मीट, डीसी ने बांटे पुरस्कार
जमशेदपुर : डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा है कि वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा के बिष्टुपुर कैंपस से सिदगोड़ा कैंपस जाने के लिए एक बस उपलब्ध कराई जाएगी। इस बस से छात्र और टीचर आवागमन कर सकती हैं। यह बस सीएसआर के तहत उपलब्ध कराई जाएगी। बिष्टुपुर में जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शुक्रवार को जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी की एनुअल स्पोर्ट्स मीट आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में वीमेन्स यूनिवर्सिटी की छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी मंजूनाथ भजन्त्री थे। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया और पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि इस वूमेन्स यूनिवर्सिटी में 12000 छात्राएं पढ़ती हैं। इनका टैलेंट यहां देखने को मिला। उन्होंने वीमेंस यूनिवर्सिटी के इस आयोजन की तारीफ की।