जमशेदपुर: संयुक्त नाट्य कला केंद्र, घाटशिला के तत्वाधान में ‘विश्व रंगमंच दिवस’ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जमशेदपुर की संस्था आस्था के नेतृत्व में नाटक ‘मौत क्यों रात भर नहीं आती’ की प्रस्तुति की गई। इसका निर्देशन युवा रंगकर्मी प्रेम शर्मा ने किया तथा इसमें अभिनय करने वालों में मुख्य भूमिका में रंग कर्मी एवं अभिनेता विवेक विशाल सिंह, दर्शना छत्तर, बबलू राज,अंकुर सारस्वत, निलेश राज, प्रेम शर्मा एवं अतिथि भूमिका में आस्था प्रतिनिधि शत्रुघ्न सिंह रहे। नाटक के नाम से ऐसा लगा कि किसी गंभीर विषय पर मंचन होगा, परंतु अपने नाम के विपरीत इस नाटक ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इसकी कहानी एक मध्यम वर्गीय परिवार के व्यक्ति की है जो कर्ज के बोझ तले तथा अपने परिवार की जरूरत को पूरा न कर पाने की वजह से आत्महत्या करने का निर्णय लेता है। आत्महत्या के विभिन्न तरीकों को अपनाने की प्रक्रिया से हास्य रस उत्पन्न होता है। भाग्य की विडंबना देखिए जिन पैसों की वजह से वह आत्महत्या करना चाहता है, किंतु नहीं मर पाता है। जब आकस्मिक लाभ की वजह से उसे 80 लाख रुपए की प्राप्ति होती है तो उसी खुशी से उसका हृदय घात की वजह से निधन हो जाता है। दर्शकों ने इसका खूब आनंद लिया। इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से पधारे न्यायमूर्ति श्री अभिजीत चक्रवर्ती मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। अन्य दर्शकों में आस्था महासचिव प्रशांत कृष्णन,आई. सी.सी. वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह, अध्यक्ष बिरेन सिंहदेव,विभूति स्मृति संसद के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी, दिलीप सरकार, संयुक्त नाट्य कला केंद्र के संरक्षक अनूप दत्ता सुमित कई गणमान्य रंगकर्मी एवं नाटक प्रेमी शामिल हुए।