जमशेदपुर: सोमवार से 10 मई तक सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक पोस्टल बैलेट से मतदान होगा। इसके लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला प्रशासन ने पोस्टल बैलेट से मतदान की तैयारी पूरी कर ली है। मतदान के काम में लगाए गए सरकारी मतदान कर्मी एसडीओ ऑफिस में बने मतदान केंद्र में मतदान करेंगे। जबकि, आवश्यक वस्तुओं से जुड़े पोस्टल बैलेट से आईटीडीए कार्यालय और उद्योग भवन में बने मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे। डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार की शाम तीनों मतदान केंद्र का जायजा लिया और अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इन तीनों मतदान केंद्र में स्ट्रांग रूम भी बनाया गया है। मतदान की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी की जाएगी। डीसी ने बताया कि पोस्टल बैलेट से सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। रविवार की शाम तक 503 पोस्ट बैलेट मिले हैं।