जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के पास खड़े हुए टकलू लोहार हत्याकांड के दो आरोपी प्रदर्शन से गिरफ्तार किए गए हैं। यह दोनों हत्यारोंपियों के नाम अभिजीत मंडल उर्फ कांडी और आरपीएफ ने तब गिरफ्तार किया जब यह दोनों कोलकाता जाने के लिए एंट्री गेट से घुस रहे थे। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और चार कारतूस बरामद किया है। आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई में यह गिरफ्तारी की है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि सीतारामडेरा थाना पुलिस इन दोनों को अब रिमांड पर लेगी। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों हत्यारोपियों से पूछताछ की गई है। इन दोनों ने बताया कि वह हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई फरार हो गए थे। मुंबई से लौट कर 11 मार्च को आए और अब कोलकाता जाने की तैयारी में थे। कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए ही टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे कि इनको दबोच लिया गया।