जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बागबेड़ा रोड नंबर एक स्थित सीएस इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने यहां से 11 नए स्मार्टफोन और रिपेयर के लिए रखे सात फोन के अलावा दुकान में रखी कई एसेसरीज पार कर दी है। दुकान के मालिक चंदन कुमार ने बताया कि लगभग 2 लाख रुपए कीमत का सामान पार कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर बागबेड़ा थाना पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है। चंदन कुमार ने बताया कि 2 साल पहले भी उनके दुकान में चोरी हुई थी। चोर तब भी लगभग 2 लाख रुपए का सामान पार कर ले गए थे। उस घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। लेकिन, आज तक पुलिस ना तो चोरों को पकड़ पाई और ना ही घटना का खुलासा कर पाई। इलाके के लोगों का कहना है कि बागबेड़ा थाना पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पाती। इसी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।