जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया में घर में घुसकर चोरों ने चार लाख रुपए कीमत का सामान पार कर दिया है। सीएच एरिया के रहने वाले सौरभ चावला के घर में चोरी हुई है। इस मामले में बिष्टुपुर थाना पुलिस ने एक अपराधी खड़कपुर निवासी राजू साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने राजू साहू के पास से एप्पल का एक आईपैड और दो आईफोन बरामद किए हैं। राजू साहू को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। चोरी और छिनताई की घटनाएं लगातार हो रही हैं।