जमशेदपुर: जिले में होली का पर्व 25 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने होली का त्यौहार सकुशल संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली है। होली के दिन 25 मार्च को जमशेदपुर में नो एंट्री रहेगी। होली के दिन सुबह 6:00 बजे से देर रात 12:00 तक शहर में बड़े वाहन प्रवेश नहीं करने दिए जाएंगे। बड़े वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। यात्री बसें और इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों का आवागमन जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने नो एंट्री संबंधी आदेश शनिवार को जारी कर दिया गया है।
सिटी एसपी ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश।
सिटी एसपी ने एसपी ऑफिस कार्यालय सभागार में थाना प्रभारी के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि वह अपने इलाके में विधि व्यवस्था की स्थिति बहाल रखें। रात्रि गश्त पर खास ध्यान दिया जाए। जो लंबित वारंट है उनका तामीला कराया जाए। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए।