जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में मीडिया कर्मियों के लिए इस बार पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा रहेगी। पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा उन मीडिया कर्मियों को दी जाएगी जिनके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र जारी किया है। डीसी अनन्य मित्तल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि मीडिया कर्मियों को पोस्टल वैलेट की सुविधा प्राप्त करने के लिए निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से फॉर्म 12 डी लेना होगा और इसे भरना होगा। मीडिया कर्मी जिला निर्वाचन अधिकारी की अधिकृत वेबसाइट से भी फॉर्म 12 डी डाउनलोड कर सकते हैं। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के 5 दिनों के अंदर यह फॉर्म 12 डी निर्वाचित अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जाएगा। मीडिया कर्मी मतदान दिवस के 6 दिन पहले से 3 दिन पहले तक पोस्टल बैलट के जरिए अपना वोट दे सकेंगे। इन तीन दिनों की आबादी के दौरान पोस्टल बैलेट केंद्र सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कार्यरत रहेंगे।