जमशेदपुर: टाटा मोटर्स 30 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक बंद रहेगी। टाटा मोटर्स में 30 मार्च को ब्लॉक क्लोजर रहेगा। 30 मार्च को शनिवार है। 31 मार्च को रविवार के चलते छुट्टी रहेगी। इसके बाद एक अप्रैल से ब्लाक क्लोजर रहेगा। 1 अप्रैल को टाटा मोटर्स के सभी डिवीजन और डिपार्टमेंट के साथ ही जनरल ऑफिस भी बंद रहेगा। ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों को उस दिन की आधी सैलरी मिलेगी। टाटा मोटर्स के प्लांट हेड ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश में कहा गया है कि ब्लॉक क्लोजर के दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को कम पर बुलाया जाएगा उन्हें नोटिस जारी की जाएगी। जिन कर्मचारियों को काम का आदेश मिलेगा उन्हें काम पर आना होगा। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन और टाटा मोटर्स के बीच 31 जुलाई साल 2017 को हुए समझौते के आधार पर यह ब्लॉक क्लोजर लिया गया है।