जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में नौ मार्च शनिवार को ब्लाक क्लोजर रहेगा। टाटा मोटर्स प्रबंधन ने शनिवार को ब्लॉक क्लोजर लेने का निर्णय लिया है। रविवार को टाटा मोटर्स प्लांट साप्ताहिक बंदी की वजह से बंद रहता है। अब टाटा मोटर्स प्लांट सोमवार को खुलेगा। ब्लॉक क्लोजर के समय जिस कर्मचारी को बुलाया जाएगा उसे काम पर आना होगा। ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों को एक दिन का आधा वेतन ही दिया जाएगा। ब्लाक क्लोजर टाटा मोटर्स प्रबंधन और टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के बीच हुए पुराने समझौते के आधार पर लिया जाता है। हालांकि, कर्मचारी ब्लॉक क्लोजर से खुश नहीं हैं। कर्मचारियों का कहना है कि टाटा मोटर्स अधिक ब्लॉक क्लोजर लेने लगी है।
Jamshedpur: There will be block closure in Jamshedpur plant of Tata Motors on Saturday, Jamshedpur: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में शनिवार को रहेगा ब्लॉक क्लोजर, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Newsbee news, Tatanagar News, the plant will open on Monday., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, सोमवार को खुलेगा प्लांट