जमशेदपुर: बारीडीह के विजया गार्डन के फ्लैट नंबर 509 में चोरी हुई है। यहां रहने वाले श्याम सुंदर पांडे अपने परिवार के साथ घर में ताला बंद कर राम लला के दर्शन करने अयोध्या गए थे। शनिवार को फ्लैट में सफाई करने वाली महिला ने उनकी पत्नी को फोन कर बताया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है। इसके बाद श्याम सुंदर पांडे ने अपने भाई और दोस्तों को फोन किया।
सब लोग जुटे तो देखा कि अंदर अलमारी और कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने गहने पार कर दिए हैं। श्याम सुंदर पांडे अयोध्या से जमशेदपुर के लिए चल चुके हैं। उनके भाई का कहना है कि उनके आने के बाद ही पता चलेगा कि घर से कितने रुपए कीमत के गहने पार किए गए हैं। श्यामसुंदर पांडे के भाई ने बताया कि श्याम सुंदर पांडे 29 मई को जलियांवाला बाग से अयोध्या गए थे। चोरी की सूचना मिलने के बाद वहां से चल चुके हैं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।