Home > Crime > Jamshedpur: बरामद मोबाइल की घंटी बजी और आरपीएफ ने बागबेड़ा के आनंद नगर के रहने वाले युवक को चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार, जीआरपी के किया हवाले

Jamshedpur: बरामद मोबाइल की घंटी बजी और आरपीएफ ने बागबेड़ा के आनंद नगर के रहने वाले युवक को चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार, जीआरपी के किया हवाले

जमशेदपुर: आरपीएफ में टाटानगर रेलवे स्टेशन के ओवरब्रिज के पास से बागबेड़ा के रहने वाले एक युवक को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम आशीष कुमार सिंह है। वह बागबेड़ा थाना क्षेत्र के आनंद नगर का रहने वाला है। आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को आरपीफ के एएसआई बलबीर प्रसाद यात्री सुरक्षा अभियान के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें आशीष कुमार सिंह प्लेटफार्म नंबर 5 से उतरकर फुट ओवर ब्रिज की तरफ जाता दिखा। शक होने पर एएसआई बलबीर सिंह ने उसे पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। मोबाइल किसका है इस संबंध में आशीष कुमार सिंह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा था। तभी उसे मोबाइल की घंटी बजी और एएसआई बलबीर सिंह ने फोन उठाया। उधर से बोलने वाले ने अपना नाम जितेन बेरा बताया। जितेन ने बताया कि यह मोबाइल उसका है और टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 12129 पर सफर करने के दौरान उसका मोबाइल चोरी हो गया था। आरपीफ ने जितेन बेरा को आरपीफ पोस्ट बुलाया तो जितेन बेरा ने अपना मोबाइल पहचान लिया। आरपीफ के अधिकारियों ने आशीष कुमार सिंह को जीआरपी को सौंप दिया है। जीआरपी आशीष कुमार सिंह को जेल भेजेगा। आशीष कुमार सिंह के पास से बरामद मोबाइल की कीमत 21 हजार 900 रुपए बताई जा रही है।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!