जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की सोमवार को आयोजित कमेटी मीटिंग पर टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी आकाश दुबे और सदस्य हर्षवर्धन का कहना है कि उनको उम्मीद थी कि इस कमेटी मीटिंग में टाटा मोटर्स को होने वाले लाभांश का 20% मजदूरों को बोनस के तौर पर दिए जाने पर मंथन होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। कमेटी मीटिंग में देवघर स्थित बाबा धाम जाने के लिए चंदा जुटाने पर चर्चा की गई है। टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्य हर्षवर्धन ने कहा कि इसी से साफ हो जाता है कि टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कर्मचारियों के हित में कितना काम कर रही है।