जमशेदपुर. मानगो वेलफेयर मिशन शिक्षाविद सैयद तफज्जुल करीम की पुण्य तिथि पर मानगो में खेलकूद प्रतियोगिता और अन्य कार्यक्रम आयोजित करेगा। गुरुवार को जवानहरनगर रोड-12 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मानगो वेलफेयर मिशन के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील ने बताया कि सैयद तफज्जुल करीम की याद में हर साल मानगो में प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। मगर, इस साल पहली बार सात दिनों तक तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे। इसमें खेल गतिविधि, चित्रांकन, क्विज, इस्लामिक क्विज, वाद विवाद, लेखन व भाषण प्रतियोगिता होगी। सात दिनों तक मानगो के जाकिनगर, आजानगर, कपाली और ओल्ड पुरुलिया रोड में एक-एक कार्यक्रम होंगे। विजेताओं को 30 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया इन प्रतियोगिताओं में बालक व बालिका सभी हिस्सा ले सकेंगे। इस अवसर पर रफत आरा व अन्य लोग मौजूद थे।