मानगो थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 33 पर मानगो में रॉयल हिल्स होटल के डांस बार में छापामारी हुई है। एसडीओ पारुल सिंह ने यहां के डांस बार में छापामारी की तो यहां अफरा तफरी मच गई। एसडीओ के साथ मानगो थाना की पुलिस भी मौजूद थी। हरियाणा और पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र की 10 युवतियां हिरासत में ली गई हैं। यह युवतियां कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु आदि शहरों की रहने वाली हैं। इन सब से पूछताछ की जा रही है। युवतियों ने बताया कि वह हफ्ता भर पहले ही यहां आई थीं। डांस बार के लोग बड़े शातिर हैं। हर हफ्ते वह युवतियां को बदल देते हैं। छापामारी के दौरान यहां मौजूद बाउंसर फरार हो गए हैं। पुलिस ने डांस बार के दो मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है। डांस बार से भारी मात्रा में विदेशी शराब, बीयर, लैपटॉप और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं। एसडीओ की पूरी टीम यहां कस्टमर बनकर आई थी और उसके बाद गिरफ्तारी की गई। छापामारी के दौरान यहां बैठे कस्टमर फरार हो गए। कस्टमर की टेबल पर अभी भी गिलास में शराब, बीयर आदि परोसी रखी हुई थी। यहां लगभग 10 बाउंसर थे।