जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर के निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु ने कहा है कि वह सांसद बने तो जमशेदपुर में एम्स अस्पताल खुलवाएंगे। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनवाएंगे और निजी स्कूलों की मनमानी खत्म होगी। अपने तूफानी चुनावी दौरे के सिलसिले में सौरव कृष्ण ने धतकीडीह बस्ती, मेडिकल बस्ती , संडे मार्केट, गोलमुरी मार्केट आदि का दौरा किया। इस चुनाव में लड़ रहे सभी प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा शिक्षित और मातृभूमि के लिए कुछ करने के लिए चाहत लिए 20 साल बाद विदेश से जमशेदपुर लौटे सौरव विष्णु जमशेदपुर वासियों के दिलों में अपने कार्यशैली और आकर्षित करने की कला से अपने लिए एक बड़ा समर्थक वर्ग बनाने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं। जमशेदपुर शहर में एक भी विश्व स्तरीय और गुणवत्तापूर्ण अस्पताल नहीं होने से वह विचलित हैं। वह लोगों से वादा कर रहे हैं कि इस शहर में एम्स की स्थापना करवाना इनका ड्रीम प्रोजेक्ट है।
साथ ही टाटा स्टील द्वारा संचालित टीएमएच अस्पताल पर शहर वासियों की निर्भरता कम हो सके यह इनका प्रयास रहेगा। शहर के फुटपाथ दुकानदारों की तकलीफ देखकर विचलित होते हैं कि इस 46 डिग्री सेल्सियस तापमान में ये गरीब किस तरह एक गमछा के सहारे खुद को बचाए हुए हैं। शहर के हर हिस्से में एक स्ट्रीट वेंडर जोन बनवाने का वायदा यह शहर वासियों से कर रहे हैं। शहर वासियों से मिल रहे इस अप्रत्याशित जन समर्थन से उनके हौसले बुलंद है और यही जन समर्थन उनके सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है । इनका साथ अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी को लेकर चुनाव प्रचार करना भी लोगों को खूब भा रहा है।
arbitrariness of private schools will end + Video, international airport is also in the priority list, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur political News, Jamshedpur: Saurav Krishna will open ????? in Jamshedpur city, Jamshedpur: जमशेदपुर शहर में ????? खुलवाएंगे सौरव कृष्ण, Jharkhand News, News Bee news, TATA Nagar News, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी प्राथमिकता सूची में, जमशेदपुर लोकसभा चुनाव समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, निजी स्कूलों की मनमानी होगी खत्म + वीडियो