जमशेदपुर : मानगो बालीगुमा में खेले जा रहे शहीद निर्मल महतो ट्रॉफी में बुधवार को सेमीफाइनल मैच खेला गया। अंडर-14 आयु वर्ग के पहले सेमीफाइनल में पोटका की टीम ने पोखारी एकादश को तीन रन से हराया। पोटका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में तीन विकेट 141 रन बनाये। यशदीप कुशवाहा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तीन 64 गेंद में 102 रनों की शतकीय पारी खेली। जवाब में पोखारी एकादश की टीम 15 टीम सात विकेट के नुकसान पर 138 रन ही बना सकी। पोखारी के निखिल राय ने 32 व मनीष ने 31 रन बनाए। यशदीप मैन ऑफ द मैच रहे। समाजसेवी डॉ अफरोज शकील ने उन्हें पुरस्कृत किया।