एसएसपी ने की थाना प्रभारियों व डीएसपी के साथ बैठक
जमशेदपुर: शबे बरात का पर्व रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। शबे बरात के मौके पर युवक रैश ड्राइविंग भी करते हैं। रैश ड्राइविंग को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। एसएसपी किशोर कौशल ने एसएसपी ऑफिस में शनिवार को सभी डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में शबे बरात का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर बल दिया गया। साथ ही सभी थाना प्रभारियों से कहा गया कि वह अपने-अपने इलाके में देखें कि कोई भी युवक रैश ड्राइविंग ना करे। रैश ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मानगो थाने में शांति समिति की बैठक भी की गई। इस बैठक में शबे बरात का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर मंथन हुआ।