सुंदरनगर थाना क्षेत्र में पूड़ीहांसा गांव के उलीगोड़ा ग्राउंड पर जोहार ट्रस्ट एक कार्यक्रम आयोजित करेगा. इस कार्यक्रम को रोकने की मांग को लेकर ग्राम सभा के लोगों ने शुक्रवार को थाने के सामने प्रदर्शन किया. ग्राम सभा के अध्यक्ष भोक्ता हांसदा ने थाने पर एक आवेदन देकर मांग की है कि जोहार ट्रस्ट कार्यक्रम को रोका जाए. वरना गांव में विधि व्यवस्था भंग होने का खतरा है. आवेदन में कहा गया है कि पूड़ीहांसा ग्राम सभा पहले भी कार्यक्रम रद्द करने की मांग कर चुकी है. इसके बावजूद कार्यक्रम के लिए स्टेज और साउंड का निर्माण किया गया है. यह बिल्कुल गलत है. ग्राम सभा की तरफ से आवेदन में सुंदर नगर थाना प्रभारी से पूछा गया है कि क्या एसडीओ ने इस कार्यक्रम की अनुमति दी है. अगर एसडीओ ने अनुमति नहीं दी है तो फिर आखिर क्यों यह कार्यक्रम होने दिया जा रहा है.