जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक किल्लू शिवकुमार नायडू और पुलिस प्रेक्षक जालंधर डी सुपेकर ने बिष्टुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज में बनाए गए ईवीएम डिस्पैच सेंटर व रिसीविंग सेंटर का निरीक्षण किया है। उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट की कमीशनिंग ईवीएम के वेयरहाउस से डिस्पैच सेंटर में ईवीएम के मूवमेंट और उसके सुरक्षित रखरखाव की जानकारी ली। सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम, वहां बिजली की आपूर्ति, 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी और स्ट्रांग रूम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा। कॉलेज परिसर में पुलिस बाल की नियुक्ति के बारे में जानकारी ली। ईवीएम डिस्पैच और रिसीविंग के लिए जो ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है, उसको देखा। पोलिंग पार्टियों के बैठने की व्यवस्था और अधिकारी, मतदान कर्मी, मीडिया कर्मी व पुलिसकर्मी किधर से आएंगे और कैसे अपने-अपने कार्य स्थल पर पहुंचेंगे। इस संबंध में जो रूट चार्ट तैयार किया गया है, उसकी जानकारी ली। सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने डीसी व एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। मतगणना केंद्र को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी का भी जायजा लिया। डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल ने सामान्य व पुलिस प्रेक्षक को चुनाव प्रक्रिया की पूरी तैयारी से अवगत कराया। इस दौरान डीसी मनीष कुमार, डीएसपी मुकेश लुणायत, उप निर्वाचन अधिकारी प्रियंका सिंह, भवन निर्माण के कार्यपालक अधिकारी और विद्युत विभाग के कार्यपालिका अधिकारी मौजूद रहे
Bistupur, Jamshedpur election observer, Jamshedpur election police observer., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur Parliamentary election: General and Police Observer inspected EVM dispatch and receiving center in Cooperative College, Jamshedpur Parliamentary election: सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज में ईवीएम डिस्पैच व रिसीविंग सेंटर का किया निरीक्षण, Jamshedpur political News, Jharkhand News, Jharkhand political news, News Bee news, took stock of security arrangements., जमशेदपुर की खबरें, जमशेदपुर न्यूज़, जमशेदपुर राजनीति, जमशेदपुर लोक सभा चुनाव समाचार, जमशेदपुर संसदीय सीट समाचार, झारखंड न्यूज़, झारखंड राजनीति, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा