जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवारों में तीन महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. यह महिला उम्मीदवार पार्वती किस्कू और सनका महतो हैं. पार्वती किस्कू निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वह सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर की रहने वाली हैं. जबकि, सनका महतो ने एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी से नामांकन किया है. एक अन्य महिला पिंकी महतो ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था. लेकिन, उनका पर्चा खारिज हो गया है.
अब मैदान में बचे उम्मीदवार
1. महेश कुमार, राइट टू रिकॉल पार्टी
2. बिद्युत बरण महतो- भारतीय जनता पार्टी
3. अशोक कुमार- पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
4. सौरभ विष्णु, निर्दलीय
5. अरुण कुमार शर्मा, भारतीय आजाद सेना
6. धार्मू टुडू, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया
7. जुझार सोरेन, निर्दलीय
8. समीर कुमार मोहंती, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा
9. बब्लू प्रसाद दांगी, निर्दलीय
10. मनोज गुप्ता, लोकहित अधिकार पार्टी
11. अरुण महतो, निर्दलीय
12. जी. जयराम दास, निर्दलीय
13. ज्ञान सागर प्रसाद, निर्दलीय
14. इंद्रदेव प्रसाद, निर्दलीय
15. शेख अखिरुद्दीन, बहुजन महा पार्टी
16. सनका महतो, SUCI (कम्युनिस्ट)
17. जितेंद्र सिंह, निर्दलीय
18. पार्वती किस्कु, निर्दलीय
19. साधु चरण पाल, निर्दलीय
20. सुकुमार सोरेन, भारत आदिवासी पार्टी
21. अंगद महतो, आमरा बंगाली पार्टी
22. विश्वनाथ महतो, निर्दलीय
23. डोमन चन्द्र भकत, भागीदारी पार्टी (पी)
24. आनन्द मुखी, निर्दलीय
25. राकेश कुमार, निर्दलीय
26. प्रणव कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Only two women candidates are in the fray among 26 candidates from Jamshedpur Lok Sabha seat., Jamshedpur: जमशेदपुर लोकसभा सीट से 26 उम्मीदवारों में सिर्फ दो महिला उम्मीदवार मैदान में, Jharkhand News, News Bee news, Tatanagar News, यह महिला उम्मीदवार पार्वती किस्कू और सनका महतो हैं. पार्वती किस्कू निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वह सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर की रहने वाली हैं.