जमशेदपुर: रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमा की नमाज़ में नमाज़ी उमड़े. हजारों लोगों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया. जुमा की नमाज़ साकची जमा मस्जिद, आम बागान मस्जिद, बड़ी मस्जिद, मक्का मस्जिद, मानगो की बारी मस्जिद, मानगो की शिया जामा मस्जिद, हुसैनी मस्जिद, शास्त्री नगर की मस्जिद, जुगसलाई और बारी नगर की मस्जिदों में पढ़ी गई. इन नमाज़ में पेश इमामों ने शबे कद्र की फजीलत बयान की. मानगो की मस्जिद के पेश इमाम मौलाना ज़की हैदर ने पढ़ा कि रमजान की आखिरी अशरे की ताक राते शबे कद्र हैं. इनमें खूब इबादत करें. शबे कद्र में जागने का बड़ा सवाब है. इन रातों में अगर जाग कर अल्लाह की इबादत करेंगे तो अल्लाह साल भर तक आपको खुश रखेगा. साक्षी जमा मस्जिद और राम भगवान की मस्जिद में पेश इमाम ने लोगों को बताया कि रमजान का यह आखिरी अशरफ आने वाला है. यह अशरा जहन्नम से निजात का अशरा है. इस अशरे में अल्लाह से दुआ करें और उसकी इबादत करें कि वह सभी को जहन्नम की आग से निजात दे.
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: On the third Friday of Ramzan ul Mubarak, Jamshedpur: रमजान उल मुबारक के तीसरे जुमे पर मस्जिदों में उमड़े नमाज़ी, Jharkhand News, the virtues of Shabe Qadr were told., worshipers gathered in the mosques, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, बताई गई शबे कद्र की फजीलत