Jamshedpur: (Jamshedpur Murder) परसुडीह थाना क्षेत्र के तुपुदाना में एक महिला गदरा की रहने वाली पुष्पा भूमिज की लाश मिली है। यह महिला मंगलवार से अपने घर से गायब थी। महिला की लाश गुरुवार की रात लगभग 11:00 बजे मिली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के शरीर पर चोट के निशान हैं। महिला का शव झाड़ियों में बरामद हुआ है। (Jamshedpur Murder)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur News : जमशेदपुर में होली को लेकर 14 मार्च को रहेगी नो एंट्री, साकची से संयुक्त आदेश जारी
Jamshedpur Murder: महिला से रेप की आशंका

Jamshedpur Murder: महिला के शव का पंचनामा कर रही पुलिस
माना जा रहा है कि पहले उसको चोट पहुंचाई गई। फिर उसकी हत्या की गई। उसके निजी अंगों पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि लग रहा है कि महिला के साथ रेप किया गया है। पुलिस का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि महिला के साथ क्या हुआ है।
मंगलवार को रात 10 बजे से लापता थी महिला
मृतक के परिजन अजीत भूमिज का कहना है कि महिला पुष्पा भूमिज मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे अचानक घर से लापता हो गई थी। अजीत भूमिज महिला के पड़ोस में ही रहते हैं। यह महिला शादीशुदा थी और इसके चार बच्चे भी थे। महिला की हत्या क्यों हुई। यह कोई नहीं बता पा रहा है। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश शुरू कर दी गई है। महिला के घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।