जमशेदपुर: मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अमर ज्योति हाई स्कूल में चीफ गेस्ट मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर स्कूल की प्रधान अध्यापिका सिस्टर लीली थॉमस, वरिष्ठ सिस्टर रोज़, सिस्टर अंजना और स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। स्कूल के शिक्षकों ने बैच लगा कर और गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने झंडा फहराया। फिर सभी ने मिल कर झंडे को सलामी दी और राष्ट्र गान गाया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण दिया गया। मुख्य अतिथि मुख्तार आलम खान ने प्रधान अध्यापिका व शिक्षकों की सराहना करते हुए जमशेदपुर के टॉप टेन स्कूलों में अमर ज्योति स्कूल को आगे भी बनाए रखने की बात कही।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Mango Municipal Corporation's brand ambassador Mukhtar Alam Khan hoisted the tricolor at Amar Jyoti School., Jamshedpur: अमर ज्योति स्कूल में मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान ने फहराया तिरंगा, Jamshesdpur Republic day celebration, Jharkhand News, Newsbee news