Jamshedpur : (Jamshedpur Jail Firing) जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। पुलिस बैक फुट पर है। आए दिन हत्या की घटना अंजाम दी जा रही है। बदमाशों का दुस्साहस इतना बढ़ गया कि उन्होंने घाघीडीह सेंट्रल जेल के बाहर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने मंगलवार को जेल गेट पर गोलियां चलाईं। इस मामले में जेल अधीक्षक अजय कुमार प्रजापति के आवेदन पर परसुडीह थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। (Jamshedpur Jail Firing)
Jamshedpur Jail Firing : बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश
जेल अधीक्षक ने जो आवेदन दिया है उसके अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश जेल के गेट पर पहुंचे और हवाई फायरिंग की। बदमाशों ने एक फायरिंग जमीन की तरफ भी निशाना बनाकर भी की। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। केस दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गैंगवार में यह फायरिंग की गई है। बदमाश जेल के अंदर बंद किसी गैंगस्टर को कोई मैसेज देना चाहते थे।
इसीलिए उन्होंने पुलिस और कानून को चुनौती देते हुए, इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस के लिए घटना के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना एक चुनौती बन गया है। बताते हैं कि जेल में बंद एक अपराधी का किसी सुरक्षा कर्मी से विवाद हो गया था। इसके बाद उस अपराधी की सुरक्षा कर्मियों ने जमकर पिटाई की थी। लोग आशंका जाता रहे हैं कि इस बदमाश के किसी साथी ने यह फायरिंग की है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है। कई संदिग्ध पुलिस के राडार पर हैं। इस वजह से लोग परेशान हैं।