जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सौरव विष्णु सभी पूर्वानुमान को धता बताते हुए समाज के हर वर्ग के चहेते बनकर उभरे हैं। सौरव विष्णु जमशेदपुर के मतदाताओं को हिंदू मुसलमान के अनुपात को बताकर अपना राजनीतिक हित साधने के प्रयास में लगे राष्ट्रीय महागठबंधनों के प्रत्याशियों को पीछे छोड़ने में कामयाब होते दिख रहे हैं। सौरव विष्णु कुछ दिन पहले तक जमशेदपुर के चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे भाजपा के विद्युत वरण महतो और इंडी गठबंधन के समीर महंती के साथ सांसद बनने के रेस में पिछड़ते नजर आ रहे थे परंतु अंततः उन्होंने जमशेदपुर के मतदाताओं की आंखें खोल दी हैं। जमशेदपुर के विकास को लेकर अपना स्पष्ट दृष्टिकोण रखने वाले सौरव विष्णु ने कहा कि शहर को एक नहीं बल्कि दो एयरपोर्ट की जरूरत है। सांसद बनने के बाद यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि हो जमशेदपुर में एयरपोर्ट बनवाने की कोशिश करें। शहर के प्रतिभाशाली युवाओं को इस शहर को छोड़कर उच्च शिक्षा के लिए दूसरे शहरों में जाना काफी पीड़ा दायक है और शहर के मतदाताओं को वचन देते हुए कहा कि वह लौह नगरी को उच्च शिक्षा का हब बनाएंगे। समाज के सभी वर्गों में समान रूप से लोकप्रिय सौरव विष्णु सांसद बनते हैं तो यह पहली बार होगा कि कोई निर्दलीय प्रत्याशी इस शहर में सांसद बनेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह विरोध की राजनीति नहीं विकास की बात करते हैं और इस चुनाव में विकास ही उनका मुख्य एजेंडा है।
ahead of other candidates., Jamshedpur loksabha election news, Jamshedpur: Independent candidate Saurabh Vishnu is getting support from Muslims and Sikhs, Jamshedpur: निर्दलीय प्रत्याशी सौरभ विष्णु को मिल रहे जन समर्थन से बदला जमशेदपुर लोकसभा सीट का समीकरण, Jharkhand News, Tatanagar News, अन्य उम्मीदवारों से निकल रहे आगे, जमशेदपुर लोकसभा चुनाव समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार