निर्दल उम्मीदवार जितेंद्र ने गुड़ाबांधा, बहरागोड़ा व चाकुलिया में की कई नुक्कड़ सभाएं, चलाया सघन जनसंपर्क
जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट से निर्दल उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने सोमवार को गुड़ाबांधा, बहरागोड़ा व चाकुलिया में दर्जन भर से अधिक नुक्कड़ सभाएं की। यहां लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनता ने अवसर दिया तो सरकारी योजनाओं में बंदरबांट पर पूर्ण विराम लगाकर वास्तविक हकदारों को उनका हक दिलाएंगे। तमाम की तमाम सरकारी योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा करके लूट खसोट पर लगाम लगाया जाएगा। जिला योजना समिति से पारित योजनाओं को संबंधित क्षेत्र में लागू कराया जाएगा। जितेंद्र सिंह ने सोमवार को गुड़ाबांधा के माकड़ी चौक से नुक्कड़ सभाओं की शुरुआत की. यहां कइमा चौक, स्वर्गछिड़ा चौक और गुहियापाल में भी नुक्कड़ सभाएं की. यहां से जितेंद्र सिंह बहारागोड़ा पहुंचे. बहरागोड़ा थाना चौक, श्मशान काली मंदिर चौक, बस स्टैंड चौक, जगन्नाथपुर चौक और मानसमुड़िया चौक पर भी सभाएं की। बहारागोड़ा से जितेंद्र सिंह चाकुलिया पहुंचे। यहां उन्होंने काला पाथर चौक, लोधाशोली चौक, जोटिया चौक, दिघी चौक, चाकुलिया चौक, बिरसा चौक और सुभाष चौक पर नुक्कड़ सभाएं की। नुक्कड़ सभाओं के साथ ही जितेंद्र ने इन सभी ग्रामीण इलाकों में सघन जनसंपर्क अभियान भी चलाया. इस दौरान उन्होंने जनता के समक्ष अपना घोषणा प्रस्तुत कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. जनसंपर्क व नुक्कड़ सभाओं के दौरान जितेंद्र ने लोगों को बताया कि उनका चुनाव निशान ट्रक है और इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में यह क्रम संख्या 18 पर है। नुक्कड़ सभाओं व जनसंपर्क अभियान के दौरान जनसंपर्क अभियान में जितेंद्र के साथ अशोक सिंह, बी श्रीनिवास, शम्भु सिंह, रितेश, मुकेश झा, चंदन कुमार, विकास साहू,मुकेश अम्बानी, गुड्डू सिंह, उमाशंकर सिंह, रामनाराय शर्मा, अजय यादव, मंसूर आलम, अश्वनी चौबे, उमेश तिवारी, अमीन खान, हरदीप सिंह व सुमित तिवारी आदि थे।