साकची:साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में होमगार्ड के मना करने के बावजूद एक युवक बाइक लेकर घुस गया। एमजीएम अस्पताल के गेट पर होमगार्ड के जवान तैनात रहते हैं और किसी को बाइक के साथ घुसने की इजाजत नहीं है। युवक जैसे ही बाइक लेकर अंदर घुसा होमगार्ड्स के जवानों ने उसे घेर कर पकड़ लिया। बाद में साकची थाना पुलिस को फोन कर बुलाया गया। होमगार्ड के जवानों का कहना है कि युवक बाइक खड़ी कर भागने लगा था और उसकी जेब से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर गिर गई थी। साकची थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पकड़ा गया युवक गोविंदपुर का रहने वाला है। वह खुद को जेएनएसी के सफाई कर्मियों का सुपरवाइजर बता रहा है।