जमशेदपुर : जमशेदपुर संसदीय सीट पर शनिवार को आज 9 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है। इनमें से 6 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों में जय रामदास, इंद्रदेव प्रसाद, टेल्को कान्वाय चालक यूनियन के ज्ञान सागर प्रसाद, जितेंद्र सिंह, पार्वती किस्कू और साधु चरण पाल शामिल हैं। जिन लोगों ने पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा है, उनमें बहुजन महा पार्टी के घाटशिला के रहने वाले शेख फकीरूद्दीन, एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार सनका महतो और भारत आदिवासी पार्टी के उम्मीदवार सुकुमार सोरेन शामिल हैं। जमशेदपुर लोकसभा सीट से अब तक कुल 20 उम्मीदवार अपना पर्चा भर चुके हैं।
Jamshedpur Election: Total 9 nominations for Jamshedpur parliamentary seat today, Jamshedpur Loksabha elections, JAMSHEDPUR news, Jharkhand loksabha election news, out of which 6 are independent candidates., इंद्रदेव प्रसाद, जमशेदपुर लोकसभा चुनाव, जितेंद्र सिंह, टेल्को कान्वाय चालक यूनियन के ज्ञान सागर प्रसाद, निर्दलीय उम्मीदवारों में जय रामदास, पार्वती किस्कू और साधु चरण पाल शामिल हैं।